चक्रधरपुर, जून 29 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार की देर रात्रि संगीतकार आरडी बर्मन की जयंती पर मंडल सांस्कृतिक संगठन चक्रधरपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक तरुण कुमार हुरिया उपस्थित हुए। इस अवसर पर डीआरएम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। जबकि कार्यक्रम के दौरान सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा वाद्य यंत्र बजाकर किया गया। वहीं मंडल सांस्कृतिक संगठन चक्रधरपुर के वरिष्ठ कलाकार राजीव शुक्ला, मंतोष डे, रोशन लाल लोहार, कौशल झा, रीतिपर्णा, चुमकी, प्रतिष्ठा द्वारा एक से बढ़कर एक आरडी बर्मन के सिंगल एवं युगल गीत प्...