हाथरस, मई 22 -- हाथरस। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा बेव रजिस्टेशन समर्थ पोर्टल के माध्यम से चालू कर दिया गया है। आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर सुषमा यादव ने बताया कि छात्राएं अपना बेव पंजीकरण राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, की बेवसाइट http://rmpsu.ac.in पर दिये गये समर्थ एडमीशन यूआरएल http://rmpssuadm.samarth.edu.in पर अपना पंजीकरण जल्द करा लें। कॉलेज एडमीशन के लिए बेव रजिस्ट्रेशन के साथ अपनी हाईस्कूल की अंकतालिका लेकर कॉलेज में आकर प्रवेश के लिए आईडी पासवर्ड प्राप्त करें। कॉलेज बेव साइड srda.ac.in पर फार्म भरने के बाद उसके साथ बेव रजिस्ट्रेशन एवं अपनी हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति कॉलेज में जमा करा दें। बीए, बीकॉम, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, गृहविज्ञान एवं...