हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। आर डी गर्ल्स डिग्री कालेज में अंतर महाविद्यालीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आर डी गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही। चैंपियनशिप में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर सुषमा यादव ने कहा कि खेलकूद आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, निष्पक्षता और नेतृत्व क्षमता के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल के द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। अतः विद्यार्थियों को खेल में प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि खेल में प्रतिभाग करने पर हार का सामना करने की क्षमता आती है। चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ उत्कृष...