बिहारशरीफ, फरवरी 2 -- आरडी कॉलेज के केंद्राधीक्षक हटाये गए,3 वीक्षकों पर भी कार्रवाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आरडी कॉलेज से इंटर परीक्षा की पहली पाली में नकल करते डीएम आरिफ अहसन ने 31 परीक्षार्थियों को पकड़ा था तथा सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया था। अब नकल रोकने में नाकाम रहे केंद्राधीक्षक और तीन वीक्षकों को भी जिम्मेवार मानते हुए डीएम ने कार्रवाई की है। डीपीआरओ सौरभ भारती ने बताया कि आरडी कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह को केंद्राधीक्षक के पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा जिस कमरे में अधिक मात्रा में चिट-पुर्जा बरामद किये गये थे, उस कमरे में तैनात वीक्षकों पर भी डीएम की गाज गिरी है। डीएम के आदेश पर तीन वीक्षकों को वीक्षण कार्य से अलग करते हुए डीईओ के माध्यम से कार्रवाई की गई ...