बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- आरडी कॉलेज की एनसीसी यूनिट का कर्नल ने किया निरीक्षण शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के आरडी कॉलेज की बिहार बटालियन एनसीसी यूनिट का बिहार के कमांडिंग अफसर कर्नल दीपक कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया। कॉलेज पहुंचे कर्नल का एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ आंनर दिया। यूनिट का निरीक्षण किये जाने के बाद कर्नल ने कहा कि आरडी कॉलेज को एनसीसी यूनिट की पूरी एक कंपनी आंवटित की गई है। इसपर कॉलेज के कर्मियों ने हर्ष जताया। वहीं, निरीक्षण के दौरान कर्नल ने कहा कि यहां आब्सटेकल एवं फायरिंग रेंज की आवश्यकता है। उन्होंने कॉलेज कैंपस में पौधारोपण भी किया है। मौके पर प्राचार्य डा दिवाकर सिंह, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट अनुपम किशोर व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...