मुरादाबाद, मई 31 -- मुरादाबाद। सरकारी बचत योजनाओं की उपलब्धि के नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला थम गया है। मुरादाबाद में पांच साल के दौरान पहली बार बचत की उपलब्धि का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य की लगभग बराबरी पर टिक गया। कुछ साल से बचत का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से काफी अधिक दर्ज किया जा रहा था। कुछ साल से मुरादाबाद में लक्ष्य की तुलना में काफी अधिक बचत दर्ज हो रही थी, हर बार बचत का नया रिकॉर्ड बन रहा था। इस रिकॉर्ड को देखते हुए अगले साल के लिए बचत का लक्ष्य बढ़ाकर दिया जा रहा था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बचत का लक्ष्य 28 हजार करोड़ तय किया गया था। काफी मशक्कत के बाद विभाग ने इस लक्ष्य को पूरा कर लिया, लेकिन, लक्ष्य की तुलना में अधिक बचत दर्ज होने का सिलसिला थम गया। बचत विभाग के मुताबिक इस बार लोगों ने आरडी में निवेश के र...