मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और विभिन्न खेल विधाओं में यहां के खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करते रहे हैं। अब जिले में बैडमिंटन को नई पहचान और मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में बैडमिंटन सेंटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर डीएम निखिल धनराज ने कहा कि, यह सेंटर खिलाड़ियों को इस खेल विधा में नई ऊंचाई और नया आयाम प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि, मुंगेर जिला मुख्यालय में बैडमिंटन सेंटर की शुरुआत जिलेवासियों, विशेषकर खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब खिलाड़ियों को बैडमिंटन खेलने और प्रशिक्षण के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि, इस सेंटर से जुड़कर खिलाड़ी अपने कौशल को निखारेंगे और जिला, राज्य तथा राष्ट...