मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के साइंस ब्लॉक में स्थित एलटी-1 में बी कॉम सेमेस्टर-1 (सत्र- 2025-29) के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बिजेन्द्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ मुनींद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के आपसी परिचय से हुई। इसके बाद कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अनीश अहमद ने सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक कोर्स की संरचना, सिलेबस और टाइम-टेबल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 75 प्रतिशत उपस्थिति और कॉलेज यूनिफॉर्म को अनिवार्य बताते हुए विद्यार्थियों को व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध क...