मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और एक्सट्राकैरिकुलर गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 30 अगस्त को कॉलेज के एनएसएस सीएनए खाता का पीएफएमएस से सफलतापूर्वक लिंकिंग और मैपिंग कर लिया गया। इस प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक मुनीन्द्र कुमार सिंह तथा उनके सहयोगियों सुमंत जी और सौरव की अहम भूमिका रही। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो.(डा.) बिजेंद्र कुमार का मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पीएफएमएस लिंकिंग के सफल होने से अब सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन संभव हो पाएगा। इसी कड़ी में, महाविद्यालय स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आगामी 3 सितंबर को...