मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज में सोमवार को स्नातकोत्तर के नये सत्र के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का भव्य आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. डॉ. बिजेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नियमितता और महाविद्यालय की गरिमा बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी छात्रों को कॉलेज ड्रेस में आने तथा 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्राचार्य ने कहा कि, अनुशासित और सकारात्मक वातावरण ही आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान और समाज को सही दिशा प्रदान कर सकता है। वहीं, कार्यक्रम में एनसीसी के एनओ डॉ. प्रभाकर पोद्दार तथा एनएसएस समन्वयक एवं क्रीड़ा सचिव मुनीन्द्र कुमार ने कॉलेज में संचालित एनसीसी, एनएसएस एवं खेलकूद गतिविधियों की विस्तृत जानकारी विद्यार्...