मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के ऐतिहासिक आरडी एंड डीजे कॉलेज के पूर्व छात्रों (एलुमिनाई) एक ऑनलाइन बैठक मंगलवार को हुई। कॉलेज के पूर्व छात्रों ने इस ऑनलाइन बैठक के माध्यम से कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता को और ऊंचाई तक ले जाने के लिए कई अहम सुझाव दिये। बैठक में देश-विदेश से जुड़े पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में डॉ. अंजना (आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी) ने नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने और ई-लर्निंग एवं स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था पर बल दिया। वहीं, इंग्लैंड से जुड़े अरुण ने शैक्षणिक वातावरण को आकर्षक बनाने की बात कही। जबकि, एम्स दिल्ली के प्रो. प्रतीक ने विषयवार समूह बनाकर शैक्षणिक भ्रमण और नियमित सेमिनार-कार्यशालाओं के आयोजन का सुझाव दिया। इसी तरह से दिल्ली विश्वविद्यालय एवं आईआईटी,...