मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर के तहत आरएस कॉलेज, तारापुर द्वारा 11 से 14 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे इंटर-कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में आरडी एंड डीजे कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम ने केकेएम कॉलेज, जमुई को 1-0 से पराजित किया। कॉलेज के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि, मैच में मैनेजर डॉ. बालकृष्ण सिंह के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम उतरी, जिसमें कप्तान निखिल कुमार, मो. सोहेल, अनुराग आनंद, रोहन कुमार, मो. दानिश, मो. मोजामिल, साहिल राजा, राहुल राज, मो. हनजला, सुन्नी कुमार, मो. नजीर, मो. जाहिद और अफरीदी मुस्तकीम शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, टीम का पहला सेमीफाइनल मुकाबला...