मुंगेर, नवम्बर 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद मुंगेर जिले के आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखा गया है। वज्रगृह की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज तथा वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वज्रगृह का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है। इसी निर्देश के अनुरूप सोमवार को वज्रगृह का निरीक्षण किया गया, जिसमें सुरक्षा मानकों का बारीकी से परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि, सीसीटीवी निगरानी सहित सभी व्यवस्थाएं आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गईं हैं। उप-निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार ने भी किया निरीक्षण...