शामली, दिसम्बर 13 -- क्षेत्र के आरडी इंटर कॉलेज, सिक्का सिलावर के खेल मैदान की चारदीवारी एवं मुख्य द्वार का लोकार्पण समारोह शनिवार को हुआ। खेल मैदान की चारदीवारी का निर्माण पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी एवं विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा के सहयोग से कराया गया, जबकि मुख्य द्वार का निर्माण पूर्व प्रधानाचार्य स्व. ज्ञान सिंह तोमर द्वारा कराया गया। लोकार्पण डीआईओएस ऐश्वर्या लक्ष्मी जायसवाल द्वारा डीसीडीएफ चेयरमैन पवन तरार एवं अमित तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने की, जबकि संचालन प्रवक्ता विजय नारायण द्वारा किया गया। डीआईओएस ऐश्वर्या लक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में अच्छे खेल मैदानों का होना अत्यंत आवश्यक है। इससे विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि उत्पन्न होती है और उनका शारीरिक ए...