गाज़ियाबाद, जनवरी 10 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) के वाहन मुक्त जोन में लगे पिलर और स्टील पाइप दोनों तरफ से हटा दिए गए हैं, ताकि वहां जरूरत पड़ने पर वाहनों की आवाजाही हो सके। हालांकि, यहां लोहे की चेन लगाने की योजना है, ताकि वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके। साल 2018 में जीडीए ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र आरडीसी को वाहन मुक्त जोन बनाने और लोगों के घूमने फिरने के लिए विकसित करने की योजना बनाई। फिर इस क्षेत्र से सबसे व्यस्त रहने वाली गौड़ मॉल के सामने वाले मार्ग को वाहन रहित बनाने के लिए बंद किया। यह मार्ग करीब 200 मीटर लंबा है। इसे आरडीएम में एंट्री करने वाली मुख्य रोड की तरफ से दुबई मॉल के सामने तक बंद कर लोगों के पैदल घूमने फिरने के लिए तैयार किया गया था। साथ ही दुबई मॉल के सामने बने व्हीकल फ्री जो...