देवघर, फरवरी 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में वर्ष 1962 कॉलेज के स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष धूमधाम से विधि-विधान पूर्वक माता सरस्वती की पूजा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा की गयी। इस दौरान आचार्य दिनेश पांडेय द्वारा कॉलेज की प्राचार्या डॉ.सुचीता कुमारी, प्राध्यापक डॉ.पीसी दास, डॉ.किसलय सिन्हा, डॉ.आरके गुप्ता, डॉ.सीमा सिंह, आशा कुमारी एवं डॉ.नृपांशु लता को विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी गयी। सरस्वती पूजा के अवसर पर कॉलेज की हजारों छात्राएं इस दिन कॉलेज पहुंची और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। मौके पर कॉलेज की प्राचार्या ने कहा कि प्रतिमा का विसर्जन 4 फरवरी मंगलवार को की जाएगी। कहा कि पूजा को लेकर...