देवघर, मई 28 -- देवघर। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवहार में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में एम्स के परिवार एवं कम्युनिटी, कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन के डॉ. दिव्यांशु और उनके टीम मेंबर डॉ. भावना एवं प्रेरणा मौजूद थे। उन्होंने वीडियो के माध्यम से छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित साफ-सफाई और पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी ईकाई एक की निमिषा होरो ने सैनेटरी पैडस की उपयोगिता बताते हुए कहा कि मासिक धर्म पर चर्चा करना शर्म की बात नहीं है, बल्कि यह नारी के अति अस्तित्व की बात है। सहायक प्राध्यापिका शिखा सोनाली एक्का ने कहा कि मासिक धर्म स्वास्थ्य एक विलासिता नहीं बल्कि हर महिला का अधिकार है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प...