देवघर, जून 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में इंटरमीडिएट साईंस परीक्षा का परिणाम 85 प्रतिशत रहा। इस बात की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.पीसी दास ने कहा कि इंटर साईंस में कॉलेज का 85 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसके साथ ही कॉमर्स में 44 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट अच्छा रहा। उन्होंने साईंस संकाय के कॉलेज टॉप फाइव छात्राओं की जानकारी देते हुए कहा कि इंटरमीडिएट साईंस में लखी कुमारी ने 430 अंक, वर्षा कुमारी ने 412 अंक, प्रथना कुमारी ने 402 अंक, ममता कुमारी ने 394 अंक और साक्षी कुमारी ने 388 अंक प्राप्त कर कॉलेज के टॉप फाइव में अपना स्थान लायी है। वहीं कॉमर्स संकाय में नयसा गुप्ता ने 412 अंक, शिवानी कुमारी ने 405 अंक, साक्षी कुमारी ने 398 अंक, अर्चना केशरी ने 397 अंक और लकी कुमारी ने 391 अंक प्राप्त कर कॉ...