देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर की प्राचार्या डॉ.सुचिता कुमारी को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा (सिंडीकेट )अभिषद सदस्य के रूप में नियुक्ति किया गया है। जिससे महाविद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच हर्ष का माहौल है। इसे लेकर शनिवार को आरडीबीएम कॉलेज देवघर परिसर में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियो ने बारी-बारी से प्राचार्या को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि प्राचार्या के अनुभव, कार्यनिष्ठा और नेतृत्व क्षमता को मान्यता मिली है। प्राचार्या के दूरदर्शिता और समर्पण की भावना ने सदैव महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। जिसे लेकर प्राचार्या शिक्षकों व छात्राओं के लिए सशक्तिकरण का एक प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। इ...