बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- जहांगीराबाद स्थित आरडीपीडी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एमए के दो विषयों में टॉप किया है। 22 सितंबर को आयोजित 37वें दीक्षांत समारोह में एमए समाजशास्त्र विषय में सुम्बुल खान और एमए शिक्षाशास्त्र विषय में नेहा रानी को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य डॉक्टर सीनू चौधरी ने बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय मेरठ की मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर महाविद्यालय की छात्राएं ही रही हैं। समाजशास्त्र में सुम्बुल खान, इकरा अंसारी और राखी रानी ने तथा शिक्षाशास्त्र में नेहा रानी, लक्ष्मी और यशी चौधरी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रबंधक गिरीश गर्ग और निदेशक शरद अग्रवाल ने महाविद्यालय की छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्त...