बोकारो, दिसम्बर 24 -- बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो के रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो में बुधवार को वार्षिक खेलकूद 2025-26 में सैकड़ों बच्चों ने खूब दम दिखाया। सर्वप्रथम बच्चों द्वारा स्वागत गान के बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छा देकर सम्मानित किया गया। फिर निदेशक रंजीत भारती द्वारा विद्यालय का झंडोतोलन द्वारा किया गया। साथ ही सभी हाउस कैप्टन को हाउस फ्लैग देकर तथा प्राचार्या गीता भारती ने मशाल प्रज्वलित कर औपचारिक शुरुआत की। समस्त खेलकूद आयोजन की अगुवाई कर रही अर्चना कुमारी के नेतृत्व में स्कूल कैप्टन एवं बच्चों ने मार्च पास्ट कर विद्यालय ध्वज को सलामी दिया। शुरुआत नर्सरी के बच्चों द्वारा राधा दत्ता व सोनाली कुमारी के नेतृत्व में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर की गयी। फिर बच्चों द्वारा और भी कई रंगारंग प्रस्तुति ने सभी को लोग मंत्र-मुग्ध कर दिया। कबड्...