मधुबनी, दिसम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के यहां पर मधुबनी जिले में शिक्षा विभाग से संबंधित मामले की सुनवाई 22 को होगी। इसके लिए डीईओ को उपस्थिति का निर्देश दिया गया है। यह सुनवाई शिक्षक नेता संजीव कुमार कामत द्वारा समर्पित परिवाद के आधार पर की जा रही है। परिवादी ने आरोपों के समर्थन में शपथ पत्र और सम्पुष्टि पत्र भी विभाग को सौंपा है। निदेशक प्रशासन शिक्षा विभाग बिहार पटना के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जांच का आदेश दिया है। निर्देशानुसार डीईओ को 22 दिसंबर दरभंगा स्थित कार्यालय में मूल संचिका तथा साक्ष्य सहित प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...