चतरा, जून 23 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी डॉ सान्याल सोमवार को औचक निरीक्षक करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, मेडिसिन रूम का निरीक्षण किया। आरडीडी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। प्रभारी को सहिया के सक्रियता बढ़ाने और मरीज को अस्पताल लाने में सहयोग करने और अस्पताल से डिस्चार्ज होने तक सहिया को मरीज के साथ ही रहने का निर्देश दिया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को सभी सरकारी लाभ देने पर जोर दिया गया। गर्भवती महिलाओं का प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने की बात कहा गया। गर्भवती महिलाओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर बेझिझक प्रसव कराने को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर...