धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता हजारीबाग प्रमंडल क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य डॉ एसपी मिश्रा ने बुधवार को सदर अस्पताल कैंपस का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा और सदर के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद के साथ कर रहे इस निरीक्षण के दौरान जिला संयुक्त औषधालय में जिला आयुष पदाधिकारी डॉ कुमकुम मौजूद नहीं थीं। इस डॉ मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए सभी को अनिवार्य से रूप से ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया। क्षेत्रीय उपनिदेशक सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। अस्पताल में भीड़ थी और व्यवस्था अस्त व्यस्त पाई गई। पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि जगह की कमी के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। इसके बाद वेयरहाउस पहुंचे। वहां काफी मात्रा में दवाएं और सामान पड़े थे। डॉ मिश्रा ने इसपर भी नाराजगी जताई। कहा वे...