सहरसा, अगस्त 12 -- सहरसा। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने प्रमंडल के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक,उत्क्रमित, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रचार्य, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक,को हर घर तिरंगा महोत्सव आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जारी पत्र में कहा कि उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, पटना के पत्र के आलोक में संपूर्ण भारतवर्ष में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चरणवार तरीके से 'हर घर तिरंगा 2025 महोत्सव आयोजित किया जाना है। इसलिए सभी अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावक को 'हर घर तिरंगा 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करें। ताकि हर घर तिरंगा महोत्सव सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...