मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आय से अधिक संपत्ति के मामले में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) तिरहुत वीरेंद्र नारायण सिंह पर विशेष निगरानी इकाई पटना की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। आरडीडीई के मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया में ठिकानों पर छापेमारी सह तलाशी अभियान चलाया गया। टीम ने मुजफ्फरपुर में उनके कार्यालय और निजी आवास की तलाशी ली। शहर के खबड़ा रोड गली नंबर चार स्थित आवास से टीम दोपहर 3.44 बजे बाहर निकली। यहां निवेश से संबंधित कुछ कागजात मिलने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र नारायण पर तीन करोड़ 75 लाख 66 हजार रुपये से आय से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। दिसंबर 2024 में जब वह वैशाली में जिला शिक्षा अधिकारी थे तब उनके खिलाफ निगरानी ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में निगरानी की टीम...