मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एमबीबीएस छात्रों का फाउंडेशन कोर्स शुरू हो गया। इस मौके पर आईजीआईएमएस के निदेशक प्रो. बिंदे कुमार ने कहा कि डॉक्टर बनने के दौरान एवं बनने के बाद आपका व्यवहार और जिम्मेदारियां बदल जाती हैं। दूसरे सत्र में आईजीआईएमएस के प्राचार्य प्रो. रंजीत गुहा ने एमबीबीएस के पाठ्यक्रम से छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रो. उदय कुमार, प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार, प्रो. रोहित कुमार सिंह, प्रो. विरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. शंकर दयाल सिंह, डॉ. प्रभात कुमार, प्रो. एनके बरियार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...