रामपुर, सितम्बर 25 -- बिना नक्शा स्वीकृति के प्रानपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल को आरडीए ने बुधवार को सील कर दिया। आरडीए की ओर से पूर्व में नोटिस देकर अनाधिकृत निर्माण हटाने जाने का आदेश किया गया था। बुधवार को आरडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर बैंक्वेट हाल को सील कर दिया। सदर तहसील में प्रानपुर रोड पर लगभग 1500.88 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इस बैंक्वेट हाल का निर्माण कराया गया था। मौके पर स्वामी की ओर से कोई स्वीकृति नहीं दिखाई गई थी। इस अनाधिकृत निर्माण के संबंध में आरडीए की ओर से नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी न मानचित्र स्वीकृति के कागजात दिखाए गए और न ही इस अनाधिकृत निर्माण को हटाया गया। बुधवार को आरडीए के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिसोदिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस अनाधिकृत निर्माण पर सीलबंद की कार्रवाई की।

हिंदी हिन...