रामपुर, जून 3 -- आरडीए की ओर से सोमवार को दो स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। तहसील सदर के ग्राम आगापुर में मालवती देवी पत्नी सोमपाल, शकुंतला देवी पत्नी वीर सिंह व उमेश गौतम पुत्र शंकरलाल निवासी गण ग्राम आगापुर के गाटा संख्या 640 व 641 की लगभग 9350 वर्ग मीटर भूमि पर अनाधिकृत भूखंडीय विकास के लिए एसडीएफ मार्का ईंटों से भूखंडों के डिमार्केशन का कार्य हुआ था। इस पर इनको कारण बताओ नोटिस जारी हुए थे, मगर इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। सक्षम अधिकारी की ओर से प्राधिकरण द्वारा 15 अप्रैल को निर्माण कार्य के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हुआ था। जिस पर सोमवार को पहुंचकर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार सुरेंद्र सिंह यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम आगापुर तहसील सदर व अकबर खान निवासी ग्राम मंसूरपुर द्वारा ग्राम आगापुर के गाटा संख्या 643 ...