रामपुर, अगस्त 29 -- रामपुर। रामपुर विकास प्राधिकरण ने प्रदेश की पहली गेट बंद टाउनशिप बसाने की कवायद तेज कर दी है। आरडीए ने टाउनशिप के लिए अब तक 250 करोड़ रुपये से 55 हेक्टेयर जमीन खरीद ली है। दूसरी ओर टाउनशिप के निर्माण के लिए रेरा से अनुमति मांगी गई है। आरडीए ने आगामी 10 वर्षों की जरूरत को देखकर शहर में नैनीताल रोड के किनारे आवासीय योजना प्रस्तावित की है। यह टाउनशिप गांव पहाड़ी, भमरौआ, बढ़पुरा शर्की और ताशका में बसाई जानी है। यहां पर आरडीए ने भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है। अभी तक 55 हेक्टेयर क्षेत्रफल में जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। दूसरी ओर टाउनशिप को विकसित करने के लिए रेरा में पंजीकरण करा लिया गया है। अब वहां से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अनुमति मिलने के बाद टाउनशिप का काम शुरू कर दिया जाएगा। रेरा के नियमों के...