रामपुर, अप्रैल 18 -- मंडलायुक्त एवं रामपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आरडीए की 41वीं बोर्ड बैठक गुरुवार को मुरादाबाद में हुई जिसमें रामपुर विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष आरडीए जोगिन्दर सिंह ने बताया कि विगत तीन वर्ष अर्थात वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित आय 4.74 करोड़ रूपये के सापेक्ष धनराशि 5.39 करोड़ रुपये की आय (राजस्व/पूंजीगत आय) की प्राप्ति हुई। वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित आय 6.68 करोड़ रूपये के सापेक्ष धनराशि 10.94 करोड़ रुपये की आय (राजस्व/पूंजीगत आय) की प्राप्ति हुई। इसी प्रकार वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित आय धनराशि 312.03 करोड़ रुपये के सापेक्ष धनराशि 110.00 करोड़ रुपये की आय (राजस्व/ पूंजीगत आय)...