रामपुर, जुलाई 10 -- मोहल्ला ठोठर में हो रहे अनाधिकृत निर्माण पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। आरडीए के सहायक अभियंता मनोज कुमार शिशौदिया के अनुसार सदर तहसील क्षेत्र के ठोठर में लगभग 700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पांच कमरे, किचन, बाथरूम व हॉल बनाया गया। किये जा रहे अनधिकृत निर्माण के सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा बीते वर्ष 19 जुलाई को वाद दायर करते हुए कारण बताओ तथा अनधिकृत निर्माण कार्य रोकने की नोटिस जारी की गई जिसकी सुनवाई के लिए 27 जुलाई 2024 नीयत थी। लेकिन, विपक्षी निर्धारित तारीख में उपस्थित नहीं हुए। स्थल पर किये जा रहे अवैध निर्माण के सम्बन्ध में साक्ष्य एवं अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किये गये और न ही अवैध निर्माण को स्थल से स्वतः हटाया गया बल्कि स्थल पर निरन्तर कार्य...