रामपुर, सितम्बर 28 -- आरडीए की ओर से नैनीताल रोड पर बसाई जा रही गेटेड टाउनशिप के प्रवेश द्वार पर आर्मी का टैंक लगाया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के हेड क्वार्टर से इस संबंध में आरडीए को पत्र प्राप्त हो गया है। युद्ध ट्रॉफी के रूप में यह टैंक आरडीए को दिया जाएगा। आरडीए के अधिकारी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक इस टैंक को रामपुर लेकर आ जाएंगे। आरडीए ने आगामी 10 वर्षों की जरूरत को देखकर शहर में नैनीताल रोड के किनारे आवासीय योजना प्रस्तावित की है। यह टाउनशिप गांव पहाड़ी, भमरौआ, बढ़पुरा शर्की और ताशका में बसाई जानी है। इसके लिए किसानों से जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। टाउनशिप को विकसित करने के लिए रेरा में पंजीकरण कराया जा चुका है, अब वहां से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। आरडीए की ओर से जल्द ही टाउनशिप में भूखंडों की खरीद शुरू किए जाने ...