मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएस कॉलेज में 8 और 9 दिसंबर को वैदिक गणित पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आइक्यूएसी एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, उत्तर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में होगा। प्राचार्य डॉ. शशिभूषण कुमार ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गणित विषय को छात्रों के बीच रोचक, सरल और प्रासंगिक बनाना है। कार्यशाला के संयोजक व गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. भगवान कुमार ने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही गणितीय चिंतन का केंद्र रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...