मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में उन्मुखीकरण व प्रेरण कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई। प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2025-29 में नव नामांकित छात्रों के लिए 12 अगस्त को उन्मुखीकरण व प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छात्रों को विभागाध्यक्षों के माध्यम से कॉलेज के वातावरण, नियमों और संसाधनों से परिचित कराया जाएगा। छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की महत्ता व अनिवार्यता, शैक्षणिक जानकारी, व्यक्तित्व विकास एवं पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। बैठक में डॉ. अनिता सिंह, डॉ. नीलिमा झा, डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. एमएन रजवी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. देवेंद्र प्रत...