मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएस कॉलेज में गुरुवार को एक निजी संस्था के सहयोग से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें विषय पर संगोष्ठी का आयोजन श्रीकृष्ण सभा भवन में किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और रणनीतियों से अवगत कराना था। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में आईआरएस रिदम कटारिया और निजी शिक्षण संस्थान के फैकल्टी आशीष पुरुषोत्तम उपस्थित थे। दोनों वक्ताओं ने सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न, समय प्रबंधन, अध्ययन तकनीक, अनुशासन व निरंतरता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया और सवाल-जवाब सत्र में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...