मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरडीएस कॉलेज के पास स्थित दुर्गा मंदिर से लेकर रामदयालु रेलवे गुमटी तक तक नाले का जीर्णोद्धार होगा। इसकी डीपीआर और प्राक्कलन बनाने को लेकर मेयर ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है। साथ ही जर्जर हो चुके इस नाले को लेकर ड्रेनेज स्क्रीनिंग कमेटी को भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। मंदिर से रेलवे गुमटी तक सड़क के दोनों तरफ बने नाले की जर्जर हालत का मुद्दा वार्ड 31 की पार्षद रूपम कुमारी ने बोर्ड की बैठकों में उठाया था। उन्होंने इसे बनाने की मांग की थी। उनका कहना था कि नाले की स्थिति काफी खास्ता हाल हो चुकी है। इससे पानी का बहाव ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिससे इलाके में हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। खासकर बारिश के दिनों में लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। ऐसे में इसके पुनर्निर्माण के प्रस्त...