मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। शहीदी दिवस पर बुधवार को आरडीएस कॉलेज के पूर्व शिक्षक स्व. प्रो निगमानंद कुंवर एवं छात्र महेश शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान शिक्षक एवं कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन से शहीद स्थल तक मौन जुलूस निकाला। शहीदों की प्रतिमा पर सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों ने माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया। प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार ने 10 दिसंबर 1966 को पुलिस गोलीबारी में छात्र महेश शाही को बचाने के प्रयास में प्रो. निगमानंद कुंवर को गोली लग गई। गोलीबारी में गुरु और शिष्य दोनों शहीद हो गए। इस घटना के बाद बिहार में एक बड़ा आंदोलन शुरू हुआ और गैर कांग्रेसी सरकार बनी। कहा कि यह दिवस शिक्षकों एवं छात्रों को शहीदों के बलिदान व स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल बाबू के आदर्शों से जोड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान...