मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। हस्तकरघा वस्त्र मंत्रालय की पहल पर जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का 14 दिवसीय हस्तकरघा मेला लगेगा। इस मेले में देश भर के उत्पादक और वस्त्र विक्रेता हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन के लिए आरडीएस कॉलेज मैदान को चुना गया है। मेले में केंद्र के अलावा उद्योग विभाग की भी हिस्सेदारी रहेगी। हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक ने कहा है कि वस्त्र मंत्रालय के निर्देश पर इस बार स्टेट हैंडलूम एक्सपो मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जाना है। इसका क्रियान्वयन दि बिहार स्टेट शील एंड ऊल विभर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड करेगी। मेले में हाथ से बने हुए कपड़ों के अलावा अन्य उत्पाद भी उपलब्ध होंगे, जो देश के अन्य हिस्सों के साथ बिहार में भी अलग-अलग जिलों में बनाये जाते हैं। विभाग के निर्देश के बाद जि...