मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएस कॉलेज में आठ और नौ दिसंबर को वैदिक गणित पर कार्यशाला का आयोजन होगा। इसको लेकर शुक्रवार को आयोजन समिति की बैठक प्राचार्य कक्ष में हुई। यह राष्ट्रीय कार्यशाला आरडीएस कॉलेज आइक्यूएसी एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, उत्तर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में होगी। प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि वैदिक गणित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गणित विषय को छात्रों के बीच रोचक, सरल और प्रासंगिक बनाना है। कार्यशाला के संयोजक गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. भगवान कुमार ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व गणितज्ञ प्रो. केसी सिन्हा और जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. पीके बाजपेई शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...