मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएस कॉलेज में शुक्रवार को रामदयालु सिंह स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को प्राचार्य डॉ. शशिभूषण कुमार ने शिक्षक सभागार में कल्चरल कमेटी, स्टेज कमेटी, स्वागत कमेटी, आमंत्रण कमेटी व मीडिया कमेटी के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। प्राचार्य ने बताया कि इस अवसर पर रामदयालु बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्ता अपने विचार रखेंगे। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कुलपति, नगर विधायक, एमएलसी, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...