कटिहार, फरवरी 2 -- सालमारी,एक संवाददाता आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्राचार्य डा. दिलीप कुमार यादव के सेवानिवृत्त होने पर समारोहपूर्वक विदाई समारोह दी गयी। इस अवसर पर प्राचार्य हो कर उन्होंने कहा की यहां छात्रों एवं शिक्षकों का पूर्ण सहयोग मिला। वही विदाई समारोह में मुख्य अतिथियों ने उन्हें फूल का माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किये। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने भी प्राचार्य को विदाई दिये। जिनमें बासु सिंह, रोहित कुमार सिंह, प्यारे आदि दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विदाई समारोह में उपस्थित पूर्व प्रधानाचार्य प्रो प्रभु कांत झा, प्रो मनोज कुमार पांडे, प्रो हिरालाल, डा टिकेश्वर जघेल, प्रो प्रफुल्ल कुमार, प्रो कुमारी मंजरी, डा पल्लव कुमार, डा मनोज कुमार यादव, प्रो सब्बीर...