मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह में कांवरियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से आरडीएस कॉलेज के खेल मैदान में एक साथ दो टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। इसका उद्घाटन अभी होना है। इससे पहले ही बुधवार को हुई बारिश से एक टेंट सिटी पानी से भर गया। टेंट सिटी निर्माण में लगे कर्मचारियों को पानी निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बाहर में बिछाए गए कालीन भी पानी से पूरी तरह भीग गया है। दोनो टेंट सिटी में दो हजार से अधिक लोग ठहर सकते हैं। इधर, अत्यधिक पानी होने के कारण टेंट सिटी के बाहर खेल मैदान भी पानी से लबालब हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली सोमवारी को निर्माण पूरा नहीं हुआ और दूसरी सोमवारी से पूर्व बारिश का पानी भर गया है। अगर बारिश नहीं थमी तो कांवरियों को ठहरने में परेशानी हो सकती है...