मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोलवारा निवासी प्रधानाध्यापक स्व. वंशीधर सिंह के पुत्र एवं शिक्षक कुंदन कन्हैया के भाई माधव मुकुंद मुरारी ने शैक्षणिक उपलब्धि से क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सोमवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें दो स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। मुरारी ने सत्र 2022-24 में आरडीएस कॉलेज से राजनीति विज्ञान में परास्नातक (एमए) की पढ़ाई करते हुए प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें एक स्वर्ण पदक सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने पर दिया गया, जबकि दूसरा "नवल किशोर प्रसाद सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल" से नवाजा गया। उनकी इस सफलता पर आरडीएस कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष रजनीकांत पांडेय एवं प्रोफेसर नीलम कुमारी ने बधाई द...