मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता रामदयालु सिंह महाविद्यालय के इंडस्ट्रियल फिस एंड फिसरीज विभाग सत्र 2024-27 के छात्र-छात्राओं ने स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत एक सप्ताह का प्रशिक्षण आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन कोलकाता में प्राप्त किया। मत्स्य वैज्ञानिकों ने छात्रों को मछलीपालन में प्रयुक्त होनेवाले आहार, पोषण की आवश्यकताएं, विभिन्न प्रकार के भोजन एवं मछलीपालन के अत्याधुनिक तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। मत्स्य वैज्ञानिकों ने बताया कि सरकारी व निजी क्षेत्र में मछलीपालन, जलीय कृषि और मत्स्य प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में अपने करियर को संवारा जा सकता है। मछली के स्वस्थ आहार, उनके पाचन, आंत के कामकाज और समग्र स्वास्थ्य पर पोषण के प्रभाव की जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ....