कटिहार, सितम्बर 25 -- सालमारी, एक संवाददाता। आरडीएस कॉलेज सालमारी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप में प्राचार्य प्रो डा शेखर कुमार जायसवाल की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने सेवा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एनएसएस की विशेषता को रेखांकित किये। कार्यक्रम में उपस्थित डा सतीश चंद्र मिश्रा, डा मनोज पांडेय, प्रफुल कुमार, डा एनके पिंटू, डा अर्नब मैती, डा मनोज यादव, शिकक्षेतर कर्मी एवं विद्यार्थियों ने आयोजन का शोभा बढ़ाया। उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत का नारा लगाते हुए अपने जीवन में सदैव राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...