धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता निदेशालय (आरडीएसडीई) रांची की टीम ने उपनिदेशक पीके मंडावी के नेतृत्व में आईटीआई धनबाद का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण में सुधार लाने के लिए एडवांस स्तर तथा नई तकनीक पर जोर दिया। संस्थान के प्रभारी आनंदी रजवार व उपेंद्र सिंह समेत अन्य ने टीम का स्वागत किया। वहीं गुरुवार को ही आईटीआई धनबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने 50 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पीके मंडावली ने किया। - संस्थान में सेमिनार का आयोजन एमएसएमई मंत्रालय के तहत एमएसएमई टूल रूम कोलकाता की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में टर्नर, मशीनिष्ट, मशीनिष्ट ग्राइंडर, वेल्डर, कोपा, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिक, इंस्टूमेंट मैकेनिक के अंतिम वर्ष/पासआउट के छात्र-छा...