लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, संवाददाता आरडीएसओ के पास सोमवार रात चाय के होटल के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो दोस्तों का कार सवारों से विवाद हुआ। कहासुनी के बीच दबंगों ने हमला बोलते हुए दोस्तों को दौड़ा कर पीटा। ईंट से हमला कर दिया। पीड़ित ने मानकनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। स्लीपर ग्राउंड निवासी अभिषेक कुमार सोमवार रात करीब आठ बजे दोस्त अभिषेक सिंह के साथ चाय के होटल पर मौजूद थे। तभी कार सवार अभिषेक यादव वहां आकर गाली देने लगा। विरोध करने पर अभिषेक के साथ कार में मौजूद विक्की, हर्षित, आकाश यादव, अंकुल व अन्य मारपीट करने लगे। स्थानीय लोगों के बीच बचाव करने पर अभिषेक और उसका दोस्त कार में बैठ कर वहां से चल दिए। इस पर दबंगों ने ओवरटेक कर अभिषेक को रोक कर दोबारा से हमला किया, जिसमें पीड़ित की कार के शीशे टूट गए। साथ अभिषेक के दोस्त को भ...