लखीमपुरखीरी, जुलाई 2 -- दो जुलाई से नौ जुलाई तक शहर के विभिन्न मोहल्लों में सुबह चार बजे से सुबह नौ बजे तक बिजली कटौती होगी। अधिशासी अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शहर में आरडीएसएस योजना के तहत काम होने हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। दो जुलाई को शहर के मोहल्ला रानीगंज, सौजन्या चौक, पंचमीर सौ केवी के क्षेत्र में सुबह चार से नौ बजे तक बिजली कटौती होगी। तीन जुलाई को सब्जी मण्डी, पंपीर 630 केवी, चार जुलाई को मोहल्ला रानीगंज, सौजन्या चौराहा, पंचपीर 100 केवी, पांच जुलाई को मोहल्ला मिश्राना, पंचपीर 630 केवी, सात जुलाई को मोहल्ल सब्जी मण्डी, सौजन्या चौक पंचपीर 100 केवी, आठ जुलाई को मोहल्ला रानीगंज, पंचपीर 630 केवी और नौ जुलाई को शहर के मोहल्ला सौजन्या चौक, तहसील मार्केट, पंचपीर 100 केवी क्षेत्र में विद्युत कटौती का रोस्टर जारी हुआ ...