बरेली, सितम्बर 2 -- जिले में आरडीएसएस योजना के तहत कई कार्य बीते कई वर्षों से हो रहे हैं। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से कार्य के लिए यूनिवर्सल एईपी इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी दी गई। कंपनी ने जिले में समय से कार्य कराने के लिए तीन पेटी ठेकेदारों को कार्य सौंप दिया। कार्य के बाद तीनों ठेकेदारों द्वारा बचे माल की वापसी नहीं की गई। नोटिस का भी जवाब न देने पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने प्रेमनगर थाने में तीन ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर धीरेन्द्र सिंह का आरोप है कि कोतवाली आलमगीरीगंज, बिहारीपुर, सिविल लाइन, डीडीपुरम और एकता नगर इलाके में काम करने के लिए ठेकेदारों को सामान दिया गया था। नियम के मुताबिक, काम खत्म होने के बाद बचा हुआ और खंभों से उतारा गया सामान कंपनी के स्टोर म...